रात्रि में एसपी ने थानों से लेकर पीआरवी तक सक्रियता की परखी नब्ज़

सोनभद्र। जनपद की सड़कों पर उस समय हलचल बढ़ गई जब पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा अचानक शनिवार की देर रात  निरीक्षण पर निकल पड़े। बिना किसी पूर्व सूचना के वे एक-एक थाना क्षेत्र, चौकी और पीआरवी वाहनों तक पहुँचे और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता और कार्यशैली का बारीकी से परीक्षण किया। रात के सन्नाटे में एसपी के इस औचक निरीक्षण ने पुलिसिंग की वास्तविक नब्ज़ को परखा और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति और अधिक सजग रहने का संदेश दिया।निरीक्षण के दौरान एसपी वर्मा ने कहा कि रात्रि ड्यूटी पुलिसिंग का सबसे अहम आधार है और यदि यह मजबूत रहे तो अपराध खुद-ब-खुद सीमित हो जाता है। उन्होंने गश्त को गति देने, वाहन चेकिंग को प्रभावी बनाने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखने पर स्पष्ट निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि किसी भी शिकायत, दुर्घटना या आपात सूचना पर प्रतिक्रिया तुरंत होनी चाहिए, क्योंकि रात में होने वाली लापरवाही अक्सर बड़े हादसों का कारण बनती है। उन्होंने पीआरवी टीमों को भी निर्देशित किया कि वे अपने निर्धारित पॉइंट पर समय से पहुँचे और निरंतर मूवमेंट बनाए रखें, ताकि अपराधी किसी भी अवसर का लाभ न उठा सकें।एसपी ने मौके पर मौजूद कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रात की मेहनत ही दिन की शांति का आधार बनती है और एक-एक पुलिस कर्मी की सक्रियता से ही जनपद में कानून व्यवस्था की मजबूत पकड़ सुनिश्चित होती है। उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारी सतर्कता, निष्ठा और अनुशासन के साथ निभाने की हिदायत देते हुए स्पष्ट किया कि रात्रिकालीन पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *