पतरातू, झारखंड । आज एनटीपीसी की सहायक कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड (PVUNL) ने अशोक कुमार सेहगल का परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में स्वागत किया।
परियोजना स्थल पर आगमन के अवसर पर विभागाध्यक्षों द्वारा सेहगल का आत्मीय स्वागत किया गया।
सेहगल वर्ष 1989 में एनटीपीसी में (ET) के रूप में शुरू किया था । अपने तीन दशक से अधिक के प्रभावशाली करियर में उन्होंने दादरी, मौदा, विंध्याचल और तालचेर कणिहा जैसी अनेक प्रतिष्ठित परियोजनाओं में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने ऑपरेशन, कंडीशन मॉनिटरिंग, टरबाइन सिस्टम्स एवं ओ एंड एम सहित कई महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों में कार्य कर संगठन को उत्कृष्ट परिणाम प्रदान किए हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।