बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय रिहंद परियोजना के राख बंधे पर पाईप लाइन की रखवाली के लिए गए युवक के बुरी तरह से जख्मी अवस्था मे मिलने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार राख पाइप के अनुरक्षण का कार्य करा रही एक संस्था का श्रमिक सरपंच (34) पुत्र अम्बिका प्रसाद वैश्य अपने एक साथी पन्नेलाल के साथ सोमवार की शाम पाईप लाइन की पट्रोलिंग के लिए गया था पाइप लाइन के पास पहुंच कर दोनों अलग अलग दिशा में जाकर पाइप लाइन देखने लगे कुछ देर बाद दोनों को एक ही स्थान पर पहुंचना था लेकिन जब काफी देर तक सरपंच नही पहुंचा तो पन्नेलाल ने उसको फोन किया लेकिन उसका फोन नही उठा तो वो उसको खोजते खोजते उस तक पहुंच गया वहां की स्थिति देख कर उसके होश उड़ गए सरपंच बेहोशी की हालत में खून से लथपथ गिरा हुआ था उसके सर से खून बह रहा था उसने मामले की सूचना अपने ठेकेदार को दी मौके पर हड़कम्प मच गया आनन फानन में उसे रिहंद चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख अन्यंत्र के लिए रैफर कर दिया । परिजन उसे लेकर बैढन स्थित सिगरौली अस्पताल भागे जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है घायल बेहोशी की हालत में था वह हादसे के बारे में कुछ बताने की स्थिति में नही था।परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने उसे मारा है उसे मरा समझ कर उसे छोड़ कर भाग गए उसके बाइक का भी कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।