दुद्धी,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन के आह्वान पर सोमवार को दुद्धी क्षेत्र के आशाओं ने सीएचसी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। आशा यूनियन ने राज्य सरकार से आशाओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने,न्यूनतम वेतन गारंटी, स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा,इपीएफ,ईएसआई,मातृत्व अवकाश, आशा बहनों को स्कूटी,मृतक आश्रित को नौकरी,आशा बहनों को आयुष्मान कार्ड तथा कार्य के घंटे निर्धारित सहित अन्य मांग रखी गईं।
आशा वर्करों का कहना कि सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर लाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आशा बहनें निभा रहीं है, चाहें उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाना हो या आभा आई, फैलेरिया अभियान, पोलियो अभियान, सहित अन्य महत्वपूर्ण टीकाकरण का काम करती है, जिन्हे सरकार मात्र निर्धारित प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है वह भी समय से आशा बहुओं के खाते में राशि नहीं पहुँचती है। आज के दौर में स्वास्थ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण अंग होने के बाद भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इन्हें सिर्फ काम के बदले कमीशन के रूप में केवल प्रोत्साहन राशि ही मिलती है। इस दौरान सुनीता, अमृता, पूनम, श्रद्धा, माया, शाहजहां, रुदा, शीला, तारा, गीता, संध्या, कांति, मधु, सोनमती, कौशल्या, लीलावती, कमोदा, पानपाती,जसोदा, मंजू सहित काफी संख्या में आशा वर्कर मौजूद रहीं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
