कलेक्ट्रेट परिसर में आशा संगिनियों ने किया धरना प्रदर्शन

 सामान्य कार्य सामान्य वेतन एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा लंबित भुगतान की मांग

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्रि कल्याण सेवा समिति के बैनर तले अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आशा संगिनीयों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपी। जिलाध्यक्ष मंजू लता मौर्य ने बताया कि 2006 से अब तक 18 वर्षों से हम आशा बहने  लगातार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी कार्यों को बखूबी करते आ रहे है। मातृ दर से शिशु मृत्यु दर में हम बहनों ने कमी लाया पोलियो मुक्त भारत हम बहनों ने किया कोविड-19 जैसे महामारी में हम बहनों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक योगदान दिया। फिर भी हम आशा बहनों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया, अन्य प्रदेशों की तरह हमारे उत्तर प्रदेश की समस्त आशा एवं आशा (संगिनी फैसिलिटेटर) एक निश्चित मानदेय / वेतन समस्त कार्यों पर प्रोत्साहन राशि, टीए, डीए प्रदान किया जाय। यदि कारणवश आशा का मृत्यु होती है तो आशा के घर का ही सदस्य के लिए वरीयता दिया जाय। 31 अक्टूबर 2025 तक बहनों का सम्पूर्ण मांगे नहीं मानी गयी तो उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो में कार्य का बहिष्कार करते हुए अपने-अपने ब्लाक एवं सीएसी पीएसी पर कलमबंद हड़ताल करेगी एवं इसी के साथ पुनः 15 नवम्बर  हो दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। 17 नवम्बर  को जन्तर-मन्तर पर अपनी मांगो के लेकर प्रदर्शन करेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की होगी।इस मौके पर जानकी देवी, अर्चना चौबे, माया देवी, रेखा, राधिका, सुशीला, रीना, चिंता, आशा, अनीता, रूपा, सरिता, शांति सहित अन्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *