29
Mar
आसनसोल। यूनिवर्सल सेक्शन मिल (यू.एस.एम.), सेल-आई.एस.पी. ने ‘मिशन वर्कशॉप’ नामक एक नई मानव संसाधन पहल शुरू की है, जिसे मुख्य महाप्रबंधक (यू.एस.एम.) हेमंत कुमार पाठक के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों की भागीदारी, नवाचार, परिचालन उत्कृष्टता और सतत सुधार को बढ़ावा देना है। यह मंच कर्मचारियों को नेतृत्व के साथ सीधे संवाद करने, चुनौतियों पर चर्चा करने और समाधान सुझाने का अवसर प्रदान करता है, जिससे खुला संचार और समस्या-समाधान को बढ़ावा मिलता है। पहले सत्र में ए और जी शिफ्ट के 45 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्पादन प्रदर्शन और कार्यस्थल…
