बोकारो। जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा तेनुघाट नहर में आवश्यक मरम्मत कार्य 08 दिसंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा. इस दौरान तेनुघाट नहर से बोकारो स्टील प्लांट को मिलने वाली रॉ-वॉटर की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर में जलापूर्ति सुचारु रूप से जारी रखने में सभी नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा है. विशेषकर नगरवासियों से अपील की जाती है कि वे 08 दिसंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक की अवधि के दौरान जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दें एवं पानी का उपयोग समझदारी एवं जिम्मेदारी के साथ करें. जल का दुरुपयोग न करें, सभी नगरवासियों से पुन: सहयोग एवं जल संरक्षण की अपील है.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
