सोनभद्र, सिंगरौली। राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल के राजभाषा अनुभाग द्वारा एनटीपीसी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए हिंदी साहित्यिक/देशभक्ति/दोहा/चौपाई पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु राहुल द्विवेद, शिक्षिक,डीपीएस स्कूल विंध्यनगर एवं श्रीमती संगम श्रीवास्तव, शिक्षिका ,सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर निर्णायक के रूप में उपस्थित रही।

प्रतियोगिता में कर्मचारियों व परिजनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कार्यक्रम को रोचक और आकर्षक बना दिया। प्रतिभागियों ने जहां साहित्यिक रचनाओं के माध्यम से हिंदी भाषा की समृद्धि को प्रदर्शित किया, वहीं देशभक्ति गीतों और काव्य पंक्तियों से वातावरण को उल्लासपूर्ण और भावनात्मक बना दिया। तत्पश्चात निर्णायकों नें सभी प्रतिभागियों द्वारा सुनाये गए कविता को सुनकर दिये गए तर्कों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति के आधार पर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया बल्कि हिंदी भाषा के प्रति अनुराग और गौरव को भी सशक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर सहायक राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह एवं उनकी टीम के साथ-साथ भारी संख्या मे कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
