बभनी/सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमघट्टी गांव में एक दर्दनाक हादसे में वृद्ध महिला की बाउली में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला अपनी पुत्री के घर आई हुई थी। रोज़ की तरह वह शौच के लिए घर से खेत की ओर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों को जब देर हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गांव के पास स्थित बाउली के किनारे वृद्ध महिला की चप्पल मिली, जिससे अनहोनी की आशंका गहराई।इसके बाद ग्रामीणों ने बाउली के अंदर देखा तो वृद्ध महिला का शव पानी में डूबा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
