ईंट भट्टे पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों के बच्चों ने उठाया लुत्फ़
वाराणसी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा ईंट भट्ठों पर संचालित किये जा रहे रहे शिक्षा केंद्रों के बच्चों के लिए आयोजित चार दिवसीय बाल उत्सव शनिवार को सम्पन्न हो गया । इस उत्सव में बच्चों ने प्रोजेक्टर पर फिल्म देखने के साथ ही विभिन्न प्रकार की खेल और शैक्षिक गतिविधियां की।
बुधवार से शनिवार तक प्रतिदिन आस पास के ईंट भट्ठों से बच्चों को आशा ट्रस्ट भंदहा कला केंद्र पर लाया गया और उनके साथ विभिन्न गतिविधियाँ की गयी । आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि अधिकांश गतिविधियां इन बच्चों के लिए कौतूहल का विषय रही । ईंट भट्ठों पर झारखंड, बिहार, छतीसगढ़ , बंगाल आदि से आने वाले परिवारों के बच्चे आज भी स्कूली शिक्षा से वंचित है, उनका जीवन बहुत ही दुष्कर है, परिवारीजनों के साथ रहते हुए वे किशोरावस्था में ही स्वयं श्रमिक बन जाते हैं ऐसे बच्चो के जीवन में कुछ प्रकाश लाने की कोशिश में आशा ट्रस्ट द्वारा क्षेत्र विभिन्न ईंट भट्ठों पर आशा सामजिक शिक्ष केंद्र का संचालन किया जा रहा है, यह बाल उत्सव उन्ही केन्द्रों के बच्चो के लिए आयोजित किया गया ।
बाल उत्सव के आयोजन में दीन दयाल सिंह, अमित कुमार, प्रदीप सिंह, सुरेश सिंह, रचना देवी, साधना पाण्डेय, ज्योति सिंह, बृजेश कुमार, रमेश प्रसाद, आंचल, अनीता, विद्या देवी आदि की प्रमुख भूमिका रही ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।