सेवा और समर्पण की मिसाल, कंबल वितरण से रक्तदान तक आयोजन

ओबरा/सोनभद्र । ओबरा नगर में मकर संक्रांति का पर्व इस बार आस्था के साथ सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश लेकर आया। राम मंदिर प्रांगण में आयोजित सेवा कार्यक्रम में कंबल वितरण, विशाल भंडारा, रक्तदान शिविर और पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम समाजसेवी अमित अग्रवाल उर्फ रिक्की के नेतृत्व में तथा आयोजन अध्यक्ष समाजसेवी रमेश सिंह एवं उनकी टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।

NTPC

कार्यक्रम के तहत हजारों गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए, वहीं भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।आयोजन की खास बात यह रही कि यह सेवा कार्य पिछले 9 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसमें हर वर्ष तीन हजार से अधिक कंबल बांटे जाते हैं। बच्चों और युवाओं के लिए पतंगबाजी प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही।साथ ही सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो पिछले 4 वर्षों से लगातार हो रहा है।

इस वर्ष 200 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक रॉबर्ट्सगंज भूपेश चौबे, ओबरा एसडीएम विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।मकर संक्रांति पर हुए इस सेवा आयोजन ने ओबरा में मानवता, एकता और सहयोग का मजबूत संदेश दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *