एनसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय सिंगरौली में अमृत फार्मेसी का हुआ शुभारंभ

सोनभद्र, सिंगरौली।  मंगलवार को सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय स्थित केंद्रीय चिकित्सालय में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ हुआ । अमृत फार्मेसी का मुख्य उद्देश्य एनसीएल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को किफ़ायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां व चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराना है। उदघाटन कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के मुख्य चिकित्सा सेवाएं, डॉ. विवेक खरे, श्रमिक संघ के एनसीएल जेसीसी सदस्यगण, सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से  श्यामधर दुबे, एचएमएस से  अशोक कुमार पांडे,  सीएमओएआई से  सर्वेश सिंह, सीएमएस- केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली डॉ मंजरी मेहता, डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ़,अमृत फार्मेसी प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

एनसीएल में अमृत फार्मेसी का शुभारंभ, स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्तापूर्ण दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध होने से लाभ मिलेगा।अमृत फार्मेसी – अफोर्डेबल मेडिसिन्स एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है, जिसके तहत इलाज के लिए सस्ती दवाइयां और विश्वसनीय इम्प्लांट्स मुहैया करवाए जाते हैं। गौरतलब है कि एनसीएल की बीना परियोजना में पहले ही एक अमृत फार्मेसी संचालित है। साथ ही एनसीएल में स्थानीय लोगों को किफ़ायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां हेतु प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी संचालित हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *