सोनभद्र, सिंगरौली। सोमवार को एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता देने के उद्देश्य से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबन्धक (ब्लॉक-बी), समीर कुंडु, सीएमएस, केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली, डॉ. मंज़री मेहता, परियोजना जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में समीर कुंडु ने एम्बुलेंस सेवा को आपातकालीन सुलभ चिकित्सा सहायता की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया। एनसीएल ब्लॉक-बी द्वारा नियोजित यह एंबुलेंस सेवा 24 घंटे मरीजों को सुरक्षित एवं शीघ्र अस्पताल पहुँचाने की सुविधा के साथ साथ आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत और प्रभावी उपचार सहायता प्रदान करेगी।एनसीएल की यह पहल सिंगरौली परिक्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
