कोयला उत्पादन के साथ-साथ पुनर्वास और सामाजिक विकास कार्यों को गति दी जाए – सतीश चन्द्र दुबे

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने बीसीसीएल के MSDI-III एवं सेंट्रल हॉस्पिटल में ICU वार्ड का किया उद्घाटन

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कोयला भवन में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

धनबाद। केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे की अध्यक्षता में आज कोयला भवन, धनबाद में संशोधित झरिया मास्टर प्लान पर एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बीसीसीएल, कोयला एवं खान राज्य मंत्रालय, जिला प्रशासन तथा झरिया मास्टर प्लान से जुड़े आला एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें। कार्यक्रम में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता, उपायुक्त, आदित्य रंजन, कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे की टीम के ऋतुराज मिश्रा (निजी सचिव), बी.के. ठाकुर (तकनीकी निदेशक), मुकुल कुमार (अतिरिक्त निजी सचिव), हृदयेश द्विवेदी (द्वितीय निजी सचिव), बसंत चिंतामण (अपर सचिव) के अतिरिक्त बीसीसीएल निदेशक मंडल के सम्मानित सदस्य निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त), आर. के. सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (योजना एवं परियोजना) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि ‘कोयला उद्योग भारत की ऊर्जा सुरक्षा का आधार है। हमारी सरकार का संकल्प है कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ पुनर्वास और सामाजिक विकास कार्यों को गति दी जाए। झरिया मास्टर प्लान और बेलगड़िया जैसे पुनर्वास प्रोजेक्ट प्रभावित परिवारों को सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं। कौशल विकास संस्थान और स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण स्थानीय युवाओं और कर्मचारियों को आत्मनिर्भर बनाने और गुणवत्तापूर्ण जीवन देने में अहम भूमिका निभाएगा।‘

सभा को संबोधित करते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि ‘जिला प्रशासन कोयला उद्योग की चुनौतियों और संभावनाओं को समझते हुए बीसीसीएल के साथ निरंतर समन्वय में काम कर रहा है। पुनर्वास कार्यों को गति देना और प्रभावित परिवारों को बेहतर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। कौशल विकास और रोजगारोन्मुख योजनाओं से धनबाद एक आधुनिक, सुरक्षित और समावेशी औद्योगिक शहर के रूप में विकसित होगा।‘

वही सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि ‘बीसीसीएल प्रबंधन मंत्री के मार्गदर्शन में उत्पादन क्षमता बढ़ाने, पर्यावरणीय संरक्षण को सुनिश्चित करने और स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। MSDI-III जैसे संस्थान न केवल युवाओं को तकनीकी कौशल देंगे बल्कि उन्हें स्वरोजगार और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेंगे। हम झरिया मास्टर प्लान के अंतर्गत पुनर्वास कार्यों में गति लाने हेतु जिला प्रशासन और JRDA के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं।‘

इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कोल इंडिया गीत तथा अतिथियों के स्वागत-सम्मान के साथ हुई। सर्वप्रथम, सीएमडी समीरन दत्ता ने मंत्री का शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। इसी क्रम में उपायुक्त धनबाद आदित्य रंजन ने भी मंत्री का स्वागत किया। तत्पश्चात सीएमडी दत्ता ने उपायुक्त धनबाद स्वागत करते हुए उनका अभिनन्दन किया। बीसीसीएल निदेशक मंडल ने क्रमशः श्री ऋतुराज मिश्रा, बी. के. ठाकुर, मुकुल कुमार, हृदयेश द्विवेदी तथा श्री बसंत चिंतामण का स्वागत अभिनंदन किया।

इसके उपरांत निदेशक (तकनीकी-संचालन) संजय कुमार सिंह ने पॉवरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से संशोधित झरिया मास्टर प्लान की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और बीसीसीएल द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने प्रमुख सूचकांकों पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार पुनर्वास कार्य, कौशल विकास कार्यक्रम तथा खनन के बाद खाली हुई भूमि के पुनर्पयोग (Repurposing) की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त आदित्य रंजन ने बेलगड़िया टाउनशिप में प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी विस्तृत प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से दी। उन्होंने अब तक पूर्ण किए गए कार्यों का बिंदुवार विवरण दिया तथा भविष्य की कार्ययोजना की रूपरेखा भी मंत्री के समक्ष रखी।

माननीय मंत्री जी ने दोनों प्रेज़ेंटेशन के दौरान प्रस्तुत सभी सूचकांकों की गहन समीक्षा की और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि विस्थापितों का पुनर्वास तभी सफल माना जाएगा जब टाउनशिप में सड़क, परिवहन साधन, अस्पताल, शिक्षा केंद्र और सुरक्षा हेतु थाने जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। श्री दुबे ने बीसीसीएल, जेआरडीए और अन्य सभी संबंधित इकाइयों को झरिया मास्टर प्लान के लक्ष्यों को पूरी लगन और समर्पण के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि संशोधित योजना के प्रत्येक कार्यबिंदु को मिलकर निर्धारित समयसीमा में हासिल करना आवश्यक है।

बैठक के समापन सत्र में निदेशक (योजना एवं परियोजना) तथा बीसीसीएल के आगामी सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने प्रबंधन की ओर से माननीय मंत्री महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया।

बैठक के उपरांत दुबे ने स्टील गेट स्थित बीसीसीएल द्वारा नवनिर्मित MSDI–III (मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बीसीसीएल सीएसआर फंड से संचालित ई-रिक्शा योजना के तहत पाँच लाभुकों को ई-रिक्शा की चाभी सौंपी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत बेलगढ़िया टाउनशिप में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बीसीसीएल और जेआरडीए के बीच एक करार किया गया है, जिसके तहत बीसीसीएल के सीएसआर फंड के माध्यम से 50 लाभुकों को ई-रिक्शा वितरित किये जायेंगें। इसी कड़ी में आज पांच लाभुकों को गाड़ी की चाभी सौंपकर इस योजना की शुरुआत की गयी। इस दौरान मंत्री ने बेलगड़िया स्थित MSDI–II से मल्टी-स्किल टेक्नीशियन ट्रेड का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 30 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संस्थान स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इसके पश्चात मंत्री ने बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा किया, जहाँ उनके साथ बीसीसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने टाउनशिप में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण किया और स्थानीय परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनर्वासित परिवारों को आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएं और उनकी जीवन-स्तर में सुधार लाने के लिए योजनाबद्ध प्रयास जारी रहें।

बेलगड़िया टाउनशिप के निरीक्षण के पश्चात मंत्री महोदय का दल जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पिटल पहुँचा, जहाँ श्री दुबे ने 16 बेड वाले नव-निर्मित सर्जिकल आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया, चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ से बातचीत की और मरीजों के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने इस पहल को खनन क्षेत्र के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य हित में एक बड़ा कदम बताया।

दिनभर की इन महत्वपूर्ण गतिविधियों के उपरांत मंत्री जी शाम को दुर्गापुर के लिए प्रस्थान किए, जहाँ से वे दिल्ली रवाना हुए। उल्लेखनीय है कि सतीश चन्द्र दुबे कल 26 अगस्त की देर शाम धनबाद पहुँचे थे, जहाँ बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक मंडल और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका सोनोटेल होटल में भव्य स्वागत किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *