दुद्धी, सोनभद्र। अमवार स्थित कनहर बांध की वाटर लेवल घटते ही कनहर बांध के सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं। बरसात में कनहर बांध का जल स्तर बढ़ने के कारण इस साल 5 फाटक तक खोले गए थे, फिर जैसे -जैसे लेबल घटता गया धीरे -धीरे फाटक बंद किए जाने लगे।इस समय फिलहाल एक फाटक खुला था जिसे रविवार शाम को बंद कर दिया गया हैं। कनहर के सभी फाटक बंद होने से बांध के नीचे कनहर नदी का जलस्तर तेजी से घटने लगा हैं।
कनहर सिंचाई परियोजना के जेई नंदलाल यादव ने बताया कि कनहर बांध की जल स्तर को बनाए रखने के उद्देश्य से कनहर बांध के सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं, ताकि कनहर बांध का वाटर लेवल मेंटेन रहे। उन्होंने बताया कि 259 तक लेवल मेंटेन रखना हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
