पेंशन से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन पत्र का निस्तारण सभी अधिकारीनिर्धारित समय अवधि में करें सुनिश्चित

सोनभद्र जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में डी0एम0सी0ए0ई0/ ए0सी0सी0ए0ई0 जिला दिव्यांगता समिति/लोकल लेवल कमेटी/डी0एम0टी0 की बैठक आयोजित की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त दिव्यंाग पेंशन के लाभार्थियों का निर्वाचन सूची में टैगिंग करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके दिव्यांगजनो का वोटर लिस्ट में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शत-प्रतिशत बूथो पर शौचालय, रैम्प, हैण्ड रेलिंग का निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें, यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजनान्तर्गत आनलाईन किये गये आवेदन-पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार सोनभद्र को निर्देशित किया गया है, इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों से सम्बन्धित जो भी समस्याएं हैं, उनका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारीगण कराना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु कल्याण योजना एवं श्रम विभाग द्वारा
संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये,जिससे कि सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सकें, इसी प्रकार से उद्योग एवं उद्यम विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये, उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में श्रम विभाग की द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं से सम्बन्धित पंजीकरण हेतु कैम्प लगाया जाये और श्रमिकों के पंजीकरण किये जाये, पेंशन योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों के जो भी आवेदन-पत्र प्राप्त हुए हैं, उन आवेदन पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारीगण ससमय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें। बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा, जिला
दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *