बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में 14 से 29 सितंबर 2025 तक मानव संसाधन विभाग-राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान में मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा के दौरान आवासीय परिसर स्थित तरंग प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के आयोजन का श्रोताओं ने देर रात्रि तक जमकर लुफ़्त उठाया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) अनिल श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ने अन्य सह अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से प्रज्ञा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत मंचासीन कवियों एवं कवयित्री को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया। इसके पूर्व आगंतुक अतिथियों को पुस्तक एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रबंधक-राजभाषा द्वारा आगंतुकों का स्वागत एवं कवियों का परिचय कराया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ लखनऊ से पधारी सुश्री ‘शशि श्रेया’ ने वाणी की आराध्य देवी माँ सरस्वती की वंदना करने के उपरांत हमारे हाथ मे’ झुन झुने है मोहब्बत जाहिलों में बट रही है’ को सुना कर प्रेक्षागृह में श्रृंगार रस का समावेश किया। मंच का संचालन कर रहे बाराबंकी से पधारे राम किशोर तिवारी ने भगत सिंह से संबंधित पंक्तियां’ जो काल ब्याल के फन पर भी कान्हा बन करके नाचा था। जिसने उस ब्रिटिश हुकूमत के गालों पर जड़ा तमाचा था। उस भगत सिंह नरनाहर के चरणों मर शीश झुकाता हूँ’ को सुना कर श्रोताओं को भगत सिंह के वीरता एवं शौर्ये की याद को तरोताजा कर दिया। अगली कड़ी में अंबेडकर नगर से पधारे ‘अभय सिंह निर्भीक ने देश प्रेम से ओत -प्रोत कविता ‘भारत माता का हरगिज़ सम्मान नहीं खोने देंगे। अपने पूज्य तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे’ को सुनाकर प्रेक्षागृह में वीर रस की बयार बहा दी। वाराणसी से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ अनिल चौबे ने ‘ औषधि ला हनुमान जहाँ रघुबीर की दूर व्यथा करते है। धन्य है भारत देश जहाँ पर काग भी रामकथा करते है ‘ को सुना कर श्रोताओं के अंदर भक्ति रस का समावेश किया। कवि सम्मेलन को मोड़ देते हुए प्रयागराज से पधारे श्री अखिलेश चन्द्र द्विवेदी ने हास्य एवं व्यंग्य की कविता को सुनाकर लोगों को खूब हँसाया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेशन के महाप्रबंधकगण, मानव संसाधन प्रमुख, विद्यालयों के प्राचार्यगण विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ आदि के साथ -साथ स्टेशन के अन्य कर्मचारी व अधिकारीगण तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
