प्रदेश अध्यक्ष आरपी जाटव के नेतृत्व में आयोजित हो रहा सोनभद्र के सिलथम पटना में प्रथम बड़ा कार्यक्रम
ओबरा,सोनभद्र। चोपन रोड स्थित अपना दल ‘एस’ कार्यालय पर आनंद पटेल दयालु की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। श्री दयालु ने कहा कि हम सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र के सिलथम पटना में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे और यह साबित करेंगे कि अपना दल ‘एस’ की ताकत युवा कार्यकर्ताओं में है। कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आरपी जाटव के नेतृत्व में हो रहा यह प्रथम बड़ा कार्यक्रम है। जिसे सफल बनाना हम सभी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी भी है और दायित्व। कहा कि आज हर नौजवान की जिम्मेदारी है कि वह अपना दल एस पार्टी की अगुआ अनुप्रिया पटेल को उत्तर प्रदेश की सबसे मजबूत नेता बनाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में एक गांव में डर के माहौल के चलते लोगों ने अपने मकान पर बेचने की सूचना लिख दी थी लेकिन जैसे ही आशीष पटेल वहां पहुंचे उन्होंने तत्काल प्रशासन को निर्देश देकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया और डर का माहौल समाप्त कराया। यह हमारे नेतृत्व की ताकत है और इसे और मजबूती देना हम सबका कर्तव्य है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता टीम भावना के साथ जुटें और हर स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस मौके पर महताब आलम, झलल्ल शर्मा, शिबू शेख, संतोष पटेल, संतोष कनौजिया, सोनी खान, विकास कुमार गौड़, शरीफ खान, चंद्रशेखर माली, रजनीश पांडे, आरिफ खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।