सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रदेश सह मंत्री शशांक मिश्रा के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मांग के क्रम में यह है कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में आया है कि जिले में कई परीक्षा केंद्र है जो पिछले कई वर्षों से नकल कराते एवं कॉपियां लिखते है। उन सभी परीक्षा केंद्र पर अत्यधिक सतर्कता बरती जाए। सचल दल में सिर्फ पूर्ण सरकारी शिक्षक (राजकीय) एवं सरकारी अधिकारी ही नियुक्त किए जाएं जिससे नकल मुक्त परीक्षा कराई जा सके। बहुत से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में त्रुटि पाई गई है जिन्होंने किस विषय का चयन किया था उसके स्थान पर प्रवेश पत्र में दूसरे विषय आ गए हैं जिसको लेकर परीक्षार्थी अत्यधिक परेशान है कृपया इसका निवारण जल्द किया जाए। -परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रबंधन समिति के किसी भी सदस्य को परीक्षा केंद्र के आसपास रहने पर पाबंदी लगाई जाए। -योग्य कक्ष निरीक्षकों द्वारा ही परीक्षा केंद्रों पर सेवाएं दी जाए, एवं कक्ष निरीक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराई जाए। स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सी सी टी वी से ऑनलाइन निगरानी कराई जाए इसकी सुरक्षा के लिए प्राप्त सशस्त्र बल की तैनाती की जाए। इस मौके पर जिला संयोजक मृगांक दुबे, गणेश शंकर, प्रिंस आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।