म्योरपुर/सोनभद्र। आकाशीय बिजली से बुधवार को म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत खैराही गांव में घायल हुई 9 मनरेगा महिला मजदूरों से बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल ने आकाशीय बिजली से मौतें रोकने के लिए तत्काल तड़ित चालक यंत्र लगवाने की मांग की है।
एआईपीएफ के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका और युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड म्योरपुर अस्पताल में भर्ती घायल महिलाओं से मुलाकात कर हाल जाना। घायल लीलावती, प्रमिला व लीला ने बताया कि आकाशीय बिजली लगने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार सरकारी एंबुलेंस बुलाने के बावजूद 108 की एंबुलेंस सेवा नहीं आई।.किसी तरह से निजी गाड़ी में लादकर प्रधान द्वारा लोगों को म्योरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने इस पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। बड़े-बड़े दावों के बावजूद जमीनी स्तर पर 108 एंबुलेंस सेवा ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रही है। एआईपीएफ नेताओं ने कहा कि सरकार से कई बार अनुरोध किया गया कि दुध्दी तहसील में बड़े पैमाने पर आकाशीय बिजली से लोगों की हर वर्ष मौतें होती हैं। इसलिए यहां तड़ित चालक यंत्र लगाया जाना चाहिए।
अखिलेश सरकार से शुरू हुई है कार्रवाई आज तक पूरी नहीं हो सकी है। एआईपीएफ नेताओं ने सरकार से तत्काल दुद्धी में युद्ध स्तर पर तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की ताकि लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके। साथ ही मनरेगा कार्यस्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और आकाशीय बिजली से सुरक्षित करने की व्यवस्था की भी मांग की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।