एनटीपीसी सिम्हाद्री में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सहायता उपकरण वितरित

विशाखापत्तनम। एनटीपीसी सिम्हाद्रि द्वारा 3 दिसंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (आईडीपीडी) के अवसर पर टाउनशिप व आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से सक्षम बच्चों व व्यक्तियों को सहायता उपकरण प्रदान किए गए। यह वितरण अगस्त 2025 में एमपीडीओ कार्यालय, परवाड़ा में आयोजित मूल्यांकन शिविर के आधार पर किया गया।

लाभार्थियों को एपी मेडटेक ज़ोन लिमिटेड, विशाखापत्तनम द्वारा उपलब्ध कराए गए चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित उपकरण प्रदान किए गए, जिनमें ए.के. प्रोस्थेसिस, विशेष श्रवण यंत्र, सीपी कुर्सियाँ, कोहनी बैसाखी, एफआरओ, रोलेटर, स्टैंडिंग फ्रेम, प्री-एफएबी, पैनकेक, एक्सिलरी बैसाखी, नी मोबिलाइज़र, व्हीलचेयर, ट्राइपॉड तथा वॉकिंग स्टिक शामिल हैं। साथ ही यह भी सूचित किया गया कि शीघ्र ही सौर ट्राइसाइकिल भी प्रदान की जाएंगी। यह कार्यक्रम एनटीपीसी सिम्हाद्रि के सीएसआर-सीडी (सामुदायिक विकास) अंतर्गत संचालित है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों की गतिशीलता, पहुंच व जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

इस अवसर पर सिम्हाद्री के कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख समीर शर्मा ने लाभार्थियों के साहस और दृढ़ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी द्वारा अनेक विकासात्मक कार्य किए जाते हैं, परंतु समाज के सबसे वंचित वर्ग के उत्थान हेतु किए गए प्रयास ‘‘अद्वितीय व संतोष प्रदान करने वाले’’ हैं। कार्यक्रम के माध्यम से एनटीपीसी सिम्हाद्री ने समावेशी व समतामूलक समाज निर्माण हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *