सोनभद्र। लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयन्ती के अवसर पर उनके द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्याे के जीवन दर्शन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में किया गया, जिसका उद्घाटन समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर न्यायप्रिय प्रशासक, सामाजिक कुरीतियों से जीवन पर्यंत लड़ने वाली महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता को रानी अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों से अवगत होने का अवसर प्राप्त हुआ । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, अशोक कुमार मौर्या, कृष्ण मुरारी गुप्ता, संतोष शुक्ला, शंभू नारायण सिंह, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, कमलेश चौबे, अनिल सिंह, रामबली मौर्या, विनय श्रीवास्तव, नार सिंह पटेल, प्रसन्न पटेल, धनंजय पण्डित, प्रिया सोनकर, ज्योति खरवार, वन्दना वर्मा, रितु अग्रहरी, श्रेया पाण्डेय, रिता गुप्ता, कंचन, शिवम राजपूत, ध्रुव कांत द्विवेदी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।