पूरे भारत में प्रीमियम के मामले में वाराणसी डिवीजन प्रथम स्थान पर
भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं का काशी महारथी सम्मेलन का हुआ आयोजन
वाराणसी, रेणुकूट l भारतीय जीवन बीमा निगम के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी शाखाओं के अभिकर्ताओं का भव्य “काशी महारथी सम्मेलन” वाराणसी के बनारस बैंक्विट प्लान में आयोजित किया गया। सम्मेलन में कुल 28 हजार अभिकर्ताओं में से काशी महारथी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 498 महारथी अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान अभिकर्ताओं के साथ-साथ विकास अधिकारियों, लीका और सीएलआइए को भी उनके उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मंच से सभी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पीयूष मिश्रा की आर्केस्ट्रा टीम ने आकर्षक एवं मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। गीत-संगीत से सजे इस रंगारंग कार्यक्रम ने पूरे हाल में उत्साह और उमंग का संचार कर दिया। कार्यक्रम के बीच-बीच में अभिकर्ताओं की उपलब्धियों का उल्लेख कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि काशी आकर हर बैठक के बाद उन्हें एक नई ऊर्जा और सकारात्मक उत्साह का अनुभव होता है, जो उन्हें और अधिक जोश के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, कि “मुझे काशी में कार्य करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए गर्व की बात है। यहां के अभिकर्ताओं की लगन और प्रतिबद्धता पूरे देश के लिए प्रेरणा है।” वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने पूरे भारत में प्रीमियम के मामले में वाराणसी डिवीजन के प्रथम स्थान पर आने पर सभी अभिकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी डिवीजन ने 600 करोड़ रुपये का फर्स्ट ईयर प्रीमियम पूरा कर लिया है, जो अभिकर्ताओं की मेहनत, अनुशासन और ग्राहकों के भरोसे का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी वाराणसी मंडल इसी तरह नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा और एलआईसी के प्रति लोगों के विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी अभिकर्ताओं और आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
