सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम योजना, ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी तक

सोनभद्र। सघन मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक निदेशक मत्स्य आर.के. श्रीवास्तव ने बताया कि योजना वर्ष 2025-26 के लिए विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। यह पोर्टल 29 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र के मत्स्य पालक तथा पट्टे पर आवंटित तालाबों पर मत्स्य पालन करने वाली महिला पट्टाधारक आवेदन के पात्र होंगे। पात्रता की शर्तों के अनुसार आवेदक के तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता न्यूनतम चार टन प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए तथा पट्टा अवधि में कम से कम पांच वर्ष शेष होना अनिवार्य है। योजना से संबंधित परियोजना विवरण, इकाई लागत, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक अभिलेख एवं विस्तृत विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, सोनभद्र, विकास भवन कक्ष संख्या 39, राबर्ट्सगंज से संपर्क कर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विभाग का कहना है कि इस योजना से आधुनिक तकनीक के माध्यम से मत्स्य उत्पादन में वृद्धि होगी और मत्स्य पालकों की आय में सुधार आएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *