*विद्यार्थियों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा*
रायपुर / शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से सक्ती जिले में शिक्षा व्यवस्था सशक्त हुई है। इस पहल से अब एकल शिक्षकीय विद्यालयों में भी अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना होने से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होने लगी है।
शासकीय प्राथमिक शाला डड़ाई, जो एकल शिक्षकीय थी। यहां युक्तियुक्तकरण से एक अन्य शिक्षक सुश्री रोशी वंदना तिर्की की पदस्थापना के चलते विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है और शाला के शैक्षणिक वातावरण सकारात्मक बदलाव आया है। विद्यालय की शिक्षिका सुश्री सुलोचना सिदार ने बताया कि स्कूल एकल शिक्षकीय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा लागू की गई युक्तियुक्तकरण नीति से अब विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षिका की नियुक्ति हुई है, जिससे विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हुई है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। युक्तियुक्तकरण की नीति से शिक्षा व्यवस्था को नई गति मिली है और प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।