बीजपुर (सोनभद्र) आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी बीजपुर का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने वाहवाही लूटी।
वार्षिकोत्सव समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अनिल द्विवेदी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा व विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि डा. अशोक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों ने दर्शकों को झूमने विवश कर दिया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग नृत्य आदियोगी,वन्देमातरम, बेटी बचाओ,इंडियन आर्मी आदि कार्यक्रमों ने जमकर वाहवाही लूटी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि डॉ.अशोक त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय के बच्चों में प्रतिभा भरी हुई है।यह विद्यालय जो पिछले 25 वर्षों से भी अधिक समय से चल रहा है इसके मान्यता के लिए भूमि,भवन आदि सभी संसाधन मौजूद है बच्चों की संख्या भी पर्याप्त है मैं अपनी तरफ से शासन प्रशासन को पूरे स्थिति से अवगत कराते हुए इसकी मान्यता के लिए प्रयास करूंगा।
मुख्य अतिथि अनिल द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस विद्यालय की मान्यता होना अति आवश्यक है क्योंकि इस विद्यालय में आस पास गांवों के ग्रामीण आदिवासी और विस्थापित परिवार के बच्चे अध्ययन कर रहे हैं । यह विद्यालय सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है मान्यता प्राप्त राजकीय इंटर कॉलेज की दूरी यहाँ से 40 किमी दूर होने के नाते यहां के बच्चे विशेष रूप से बालिकाएं वहां तक नही जा पा रही हैं क्योंकि यहां की भौगोलिक स्थिति अत्यंत ही जटिल है। एनटीपीसी ने सन 1995 में इस विद्यालय को इन्ही सब कारणों से शुरू किया था लेकिन अब वह भी कदम पीछे खींच रही है परंतु ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। एनटीपीसी को इस विद्यालय को मान्यता दिलाने में सहयोग करना ही पड़ेगा अन्यथा यह एक जनांदोलन का रूप धारण कर लेगा। विद्यालय द्वारा मान्यता के लिए जो प्रयास किया जा रहा है मै शासन प्रशासन को उससे अवगत कराते हुए विद्यालय को हर हाल में मान्यता दिलाने में सहयोग करूँगा।
कार्यक्रम का संचालन संदीप राय ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरहाँ केदार यादव,समाजसेवी अनिल त्रिपाठी,शिवधारी गुप्ता,श्रीराम यादव,रामभजन सिंह,ग्राम प्रधान बीजपुर,दशमति गुप्ता,ग्राम प्रधान डोड़हर के पी पाल,विश्राम सागर गुप्ता,क्षेत्रीय पत्रकार समेत हजारो की संख्या में अविभावक व बच्चे मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।