सोनभद्र। (जी. जी. न्यूज ) म्योरपुर क्षेत्र से होकर बहने वाली कनहर नदी में लीज की आड़ में अवैध बालू खनन किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हरपुरा मंदिर घाट और कोरगी घाट के आसपास नदी की मुख्य धारा में मशीनों और पाइपलाइन के जरिए लगातार बालू निकाली जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के खनन से नदी का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो रहा है, जिससे भविष्य में जल संकट और पर्यावरणीय असंतुलन की स्थिति पैदा हो सकती है। अवैध खनन के कारण नदी के किनारे कटाव, मछलियों एवं जलीय जीवों के आवास को नुकसान तथा आसपास के खेतों और पेयजल स्रोतों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि खनन गतिविधियों की तत्काल जांच कराई जाए और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो आने वाले समय में कनहर नदी का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
