सोनभद्र। जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुफियान खान (26 वर्ष), निवासी उरमौरा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
