अनपरा/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अनपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को 1 किलो 655 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री हर्ष पाण्डेय के निर्देशन में की गई। थाना अनपरा पुलिस ने मु0अ0सं0–213/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अरुण कुमार पुत्र रामजतन, निवासी पूर्वी परासी वार्ड संख्या 07, नेहरू नगर थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 44 वर्ष को 20 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है। आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय भेजा गया, इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेनूसागर उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय यादव तथा कांस्टेबल संजय कुमार शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
