70 लीटर चोरी का डीज़ल और बोलेरो टैंकर सहित आरोपी गिरफ्तार

चोपन/सोनभद्र। चोपन थाना पुलिस ने डीज़ल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुरमुरा निवासी 20 वर्षीय जयसूर्या पुत्र पन्नालाल को हाइडिल कॉलोनी के पास बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना चोपन में दर्ज मु0अ0सं0 447/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी में इस्तेमाल किए गए बोलेरो टैंकर की जानकारी दी, जिसके बाद टीम ने मौके से 70 लीटर चोरी का डीज़ल और एक बोलेरो टैंकर बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में यह महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है, जबकि मामले से जुड़े दूसरे आरोपी सोनू जायसवाल की तलाश लगातार जारी है। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक राम फेर यादव और हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव की अहम भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *