हर सभी के जीवन में अभिषेक का बहुत बड़ा महत्व है –  सौरभ भारद्वाज

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के बरैला महादेव मंदिर प्रांगण में छठे वर्ष चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के छठवें दिवस  आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज  ने बताया  अभिषेक से प्रारंभ भगवान शिव का  दिव्य श्रृंगार भक्त  हेमंत गुप्ता एवं कृपा शंकर पांडे के द्वारा किया गया मंदिर यज्ञ मंडप की परिक्रमा इस श्रद्धा से फेरी परिक्रमा लगा रहे हैं आचार्य जी मानस की चौपाई बताते हुए कहा मंगल भवन अमंगल हारी। उमा सहित जेहि जपत पुरारी।। अर्थात अमल को भगाना है शक्ति के साथ शिव का अभिषेक करना पड़ेगा जैसे प्रभु श्रीराम ने लंका  विजय प्राप्ति के लिए समुद्र पर पुल बनने के  पहले रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना किया एवं शिव रुद्राभिषेक किया यानी हर सभी के जीवन में अभिषेक का बहुत बड़ा महत्व है वेद  की ध्वनि से कैंसर जैसी बीमारियां क्षण मात्र में दूर हो जाती हैं बरेला महादेव के सानिध्य में अभी तक जितने लोगों का महामृत्युंजय कराया गया वह सभी सुखी और संपन्न हैं। रात्रि कालीन प्रवचन के दौरान मानस गंगा प्रियंका पांडे  द्वारा श्रीराम वन गमन की कथा सुनाते हुए कहा मांगी नाव न केवट आना। कहई तोहार मरम में जाना।। केवट ने कहा प्रभु श्री राम आपके सारे मर्म को मैं जानता हूं आपके चरणों की रज से पत्थर से नारी बन गईं तो मेरी काठ के नाव है मेरे जीविकोपार्जन का यही साधन है प्रभु केवट राम रजायसु पावा। पानी कठौता भरि लै आवा।। अर्थात पूरी अब तक के श्री राम कथा में दो ऐसे पात्र हुए जो प्रभु श्री राम जी के चरणों को धोए प्रथम है विधेय राजा जनक जी द्वितीय है भक्त राज केवट भैया इसलिए भगवान श्रीराम ने केवट को अपना मित्र बनाया इसलिए भगवान श्री राम का नाम पूरे विश्व में लिया जाता है श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर की कथा सुना श्रृंगार आरती संदीप कुमार त्रिपाठी त्रिपाठी ब्रदर्स  अनीता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर बरैला महादेव सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक साधना चतुर्वेदी, लक्ष्मी सिंह, रवि प्रकाश पांडे, संतोष पांडे, बुद्धि नाथ तिवारी, रामविलास पांडे, अरविंद शरण सिंह, लकी सिंह आदि भक्तगण मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *