सोनभद्र। रोजगार की तलाश में गुजरात के सूरत गए युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद जब उसका शव पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन हो गया।मृतक की पहचान सोनभद्र जनपद के बघाड़ू गांव निवासी श्यामलाल के रूप में हुई है, जो कई वर्षों से सूरत में रहकर मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार बीते दिनों काम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।काफी प्रयासों और आर्थिक कठिनाइयों के बाद मृतक का शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही घर में चीख-पुकार मच गई। पत्नी, बच्चों और वृद्ध परिजनों का करुण क्रंदन देखकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार की तैयारी में सहयोग किया।परिजनों ने मृतक के नियोक्ता और संबंधित विभाग से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि श्यामलाल ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला था, उसकी मौत से परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है। प्रशासन से भी आर्थिक सहायता की गुहार लगाई गई है।स्थानीय प्रशासन ने मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक मदद का आश्वासन दिया है। वहीं गांव में इस घटना के बाद बाहर मजदूरी करने गए युवाओं की सुरक्षा को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
