खसरा रजिस्टर की सूची प्रकाशित करने को सौंपा पत्रक

सोनभद्र। जनपद मुख्यालय के राबर्ट्सगंज नगर की सबसे बड़ी समस्या खसरा रजिस्टर की है। इसके प्रकाशन के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा सदर विधायक भूपेश चौबे को ज्ञापन सौपा गया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि बर्षाे से नगर पालिका परिषद सोनभद्र का खसरा रजिस्टर बनाये जाने को लेकर उप्र उद्योग व्यापार मण्डल संघर्षरत है। अथक प्रयासों से पूरे नगर में सर्वे के बाद खसरा रजिस्टर बना लेकिन अभी तक इसका प्रकाशन नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि खसरा रजिस्टर प्रकाशित करने के लिए नगर पालिका परिषद को भेज दिया गया है।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने रामलीला मैदान परिसर में होने वाले आयोजनो के दौरान मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के व्यापारियों, नागरिको की बहुत बड़ी समस्या है लेकिन इस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस क्रम में उपाध्यक्ष संदीप सिंह चन्देल ने जनहित में खसरा रजिस्टर का प्रकाशन यथाशीघ्र कराये जाने की मांग किया है। इस मौके पर अजीत जायसवाल, रमेश, आनन्द प्रकाश, श्याम बाबु, श्याम केसरी, दिनेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, रितु अग्रहरी, अभिषेक केशरी, नन्दलाल कुशवाहा आदि व्यापारी गण मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *