मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय ‘‘युवा उत्सव’’ के आयोजन के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न

जनपद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा में, 4 नवम्बर को

‘साइंस मेला प्रदर्शनी’’ में जनपद के इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. कालेज आदि से निर्धारित आयु वर्ग में युवा वैज्ञानिक करेंगे प्रतिभाग  –  मुख्य विकास अधिकारी

सोनभद्र । मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय एक दिवसीय ‘‘युवा उत्सव’’ के आयोजन के दृष्टिगत गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष: 2025-26 में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन कल्चरल एवं इनोवेशन ट्रैक में कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक विधा,  कहानी लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कविता लेखन तथा इनोवेशन ट्रैक साइंस मेला प्रदर्शनी का आयोजन 04 नवम्बर,2025 को  समिति द्वारा सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया कि जनपद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा,
राबर्ट्सगंज में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक की मध्यावधि में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित ‘‘युवाउत्सव’’ में प्रतिभागी युवाओं की आयु 12 जनवरी, 2026 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय
शिक्षण संस्थानों तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी हुयी निजी संस्थाओं से निपुण कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। ‘‘साइंस मेला प्रदर्शनी’’ में जनपद के इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. कालेज आदि से निर्धारित आयु वर्ग में युवा वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर के विजेता कलाकारों / युवा वैज्ञानिकों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के उपरोक्त विधाओं के कलाकारों/युवा वैज्ञानिकों को उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 04 नवम्बर, 2025 को प्रातः 09ः00 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण कराके प्रतिभाग करना होगा। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र प्रतीक साहू, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा, विकास दूबे उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *