बकरीद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की हुई बैठक

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दोपहर में बकरीद के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए  पीस कमेटी की बैठक हुई  बैठक में आगामी पर्व ईद उल अजहा (बकरीद) के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने मुस्लिम संप्रदाय के लोगों से अपील करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने कहा कि बकरीद की कुर्बानी सुनिश्चित स्थान पर ही किया जाए  खुले में कुर्बानी न किया जाए और कुर्बानी के अवशेष को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ढक कर ले जाया जाए जिससे किसी को दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ती पर प्रशासन हर सहयोग के लिए तैयार है ।

बैठक में नगर पालिका से प्रतिभाग किए राजेश कुमार सोनकर को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया ।

बैठक में सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद,हनीफ अंसारी,आजाद अहमद, मो सलीम,तौफीक आलम, कमरुद्दीन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *