रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में गुरूवार को विद्यालय के इको क्लब के तत्वावधान में वन महोत्सव- 2025 “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत विद्यालय परिसर में सागौन, बेल, आँवला, आम, नीम आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डाल्को मानव संसाधन उप-प्रमुख एवं विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिन्हा एवं विषिष्ट अतिथि हिण्डाल्को जनसंपर्क प्रमुख यशवन्त कुमार का विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इको क्लब प्रभारी शशांक शेखर तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा से सभी को परिचित कराया। इस अवसर पर छात्राओं ने संगीत शिक्षिका श्रीमती ज्योति मिश्रा द्वारा तैयार कराया हुआ स्वागत गीत प्रस्तुत किया साथ ही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, वरिष्ठ शिक्षकों व शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा 150 से अधिक पौधे रोपित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारकों के विषय में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही छात्र – छात्राओं को सदैव पेड़-पौधे लगाते रहने का संकल्प लेने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने व उसके संरक्षण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इको क्लब प्रभारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. संतोष कुमार तिवारी, नीरज सिंह, रितेश कुमार यादव, श्रीमती मोनिका मिश्रा एवं इको क्लब के अन्य सदस्यों व विद्यालय समन्वयकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार के अन्य सभी सदस्यों का सहयोग अत्यन्त सराहनीय रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।