बीजपुर/सोनभद्र।(जीजी न्यूज)। बकरिहवा सहकारी समिति पर यूरिया खाद के लिए बुधवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा ब्यवस्था में तैनात बीजपुर थाने से आए एक पुलिस कर्मी भीड़ के सामने नाकाफी रहा। म्योरपुर ब्लाक से आए एडीओ क्वापरेटिव जरहा लैम्प्स समिति अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद की देख रेख में गोदाम पर उपलब्ध 500 बोरी यूरिया का वितरण धक्का मुक्की के बीच एक एक बोरी 500 किसानों में कराया गया।
यूरिया पाने के लिए किसान आधार कार्ड और खतौनी की फोटो कॉपी कराने के लिए जनसेवा केंद्रों पर पहले जद्दोजहद करते देखे गए बाद में खाद के लिए धक्का मुक्की तक कि नौबत आ गयी लेकिन उसके बाद भी सभी किसानों को जरूरत भर खाद नही मिली इसके बाद किसान सरकारी सिस्टम और सरकार के प्रति आक्रोश ब्यक्त कर कोसते हुए घर वापस चले गए। इसी प्रकार जरहा के टोला चेतवा में संगीत केशरी के लाइसेंसी खाद दुकान में 350 बोरी यूरिया खाद आया था यहाँ पर 300 किसानों का आधार और खतौनी जमा कराया गया यहाँ बुधवार को वितरण शुरू होने तक क्षेत्र के एक हजार किसान इकठ्ठा हो गए और सभी को खाद मुहैया कराने की माँग पर अड़ गए । यहाँ भी मामला मार पीट तक पहुँच गया परिस्थिति बेकाबू और सुरक्षा ब्यवस्था नदारत देख बिक्रेता गोदाम बन्द कर फरार हो गया । किसी को भी एक बोरी यूरिया का वितरण नही किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
