गोंगपा स्थापना दिवस में शामिल होने परास पानी से आदिवासी ग्रामीणों का जत्था अमरकंटक रवाना

डाला, सोनभद्र(राकेश जायसवाल) राबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के परास पानी गांव से मंगलवार को महिला-पुरुषों की बड़ी टोली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गोगपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुई। लगभग डेढ़ सौ से अधिक आदिवासी महिला और पुरुष दोपहर करीब तीन बजे अमरकंटक के लिए निकले।मिली जानकारी के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का स्थापना दिवस 14 जनवरी को अमरकंटक, जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोटा ग्राम पंचायत के टोला परास पानी से तीन बसों में सवार होकर आदिवासी ग्रामीण अमरकंटक रवाना हुए। इस दल का नेतृत्व गोगपा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री आर.के. सिंह आरमो कर रहे थे।बताया गया कि जिले भर से कुल पांच सौ से अधिक ग्रामीणों के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है। इस दौरान शिवप्रसाद आरमो, रामचंद्र विजय परसते, मंजू, वशधारी, रामआसरे, गौरीशंकर, अनिता, सुनिता, महेंद्र, संगीता सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *