गाडरवारा। एनटीपीसी गाडरवारा ने 77वां गणतंत्र दिवस नर्मदा विहार स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह चौहान, मुख्य महाप्रबंधक (गाडरवारा) के आगमन के साथ हुई। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात सीआईएसएफ गाडरवारा द्वारा मुख्य अतिथि को “गार्ड ऑफ ऑनर” प्रदान किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक महत्ता एवं भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की वैश्विक स्तर पर सराहना पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों तथा संगठन की निरंतर नई ऊँचाइयों को छूती हुई उपलब्धियों का उल्लेख किया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने सीआईएसएफ एवं डीजीआर जवानों की प्रभावशाली परेड की सलामी ली। कार्यक्रम के दौरान “एचओपी मेरिटोरियस अवार्ड” के अंतर्गत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
बाल भवन एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उनके जोशपूर्ण और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह ने सभी उपस्थितजनों के हृदय में देशभक्ति, गर्व एवं उत्साह की नई ऊर्जा का संचार किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
