मऊ कला प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए

सोनभद्र। नगवा ब्लाक के मऊ कला उच्च प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को बाल दिवस उत्साह और सांस्कृतिक माहौल में मनाया गया और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने ‘चाचा नेहरू‘ को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व, राष्ट्र निर्माण में योगदान और बच्चों के प्रति उनके स्नेह को स्मरण किया। सोनभद्र विकास समिति के सचिव राजेश चौबे ने बाल दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस दिन का लक्ष्य बच्चों को नेहरू जी के आदर्श जीवन, त्याग, राष्ट्रभक्ति और उनके मूल्यों से परिचित कराना है। साथ ही, समाज में बच्चों की भूमिका, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी इस आयोजन का प्रमुख संदेश रहा। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें अध्ययन में एकाग्रता, अनुशासन तथा समय प्रबंधन का पालन करने की सलाह दी। साथ ही विद्यार्थियों से माता-पिता और शिक्षकों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता बनाए रखने की अपील की।
काउंसलर साधना सिंह ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को विवेकशील, संस्कारित और विशिष्ट बनाती है। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा से ही रचनात्मकता, परिपक्वता और सकारात्मक जीवन दृष्टि का विकास होता है। उनका मानना था कि हर बच्चे का प्रथम कर्तव्य विद्या अर्जन कर स्वयं को राष्ट्र के लिए योग्य बनाना होना चाहिए, ताकि नेहरू  का आदर्श भारत साकार हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता रीना शर्मा द्वारा बताया गया कि बाल दिवस के थीम ‘पिक अप द कप एंड लिसन अप‘ पुरे नवंबर माह तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य-गीत प्रस्तुतियाँ, बैडमिंटन, खो-खो,  चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गईं। बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि बाल दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा खुद से किए गए इस  कार्यक्रम से मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मानसिक सृजन होता है और बच्चे पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने का मौका प्राप्त करते हैं। मौके पर विद्यालय के  सहायक अध्यापक  संस्था कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

NTPC
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *