मुर्धवा-बीजपुर मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच गड्ढा दुर्घटना को दे रहा दावत

सोनभद्र। मुर्धवा-बीजपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत रनटोला के रेलवे फाटक के पास  सड़क के बीचो-बीच बना गड्ढा राहगीरों और बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार,मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर सड़क के बीचो-बीच बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है। इस गड्ढे की वजह से दो पहिया वाहन सवार लोग और राहगीरों को आए दिन दुर्घटना का डर सताता रहता है। सामने से भारी वाहन आने पर दो पहिया बाइक सवार लोग संतुलन खोकर गिरने की स्थिति में आ जाते हैं।ग्रामीणों एवं रेणुकूट काम पर प्रतिदिन जाने वाले राहगीर एवं ग्रामीणो का कहना है कि सड़क के बीच यह गड्ढा लगातार गहरा होता जा रहा है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।आपको बताते चले कि गुरुवार को एक राहगीर म्योरपुर से रेणुकूट की ओरजा रहे थे कि जैसे ही इस सड़क के किनारे बाइक सवार राहगीर पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक पर उनकी नजर पड़ी और उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिरने से बाल-बाल बचे।गांव के ग्रामीण सहित अन्य लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द गड्ढा भरवाने की मांग की है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। स्थानीय बबई खरवार,अरविंद यादव,दिनेश जायसवाल,दीपक,राधे,रामजनम एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार दुबे का कहना है कि  मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है और यह गड्डा जिस जगह पर है उसके कुछ ही दूरी पर घुमावदार मोड़ भी है जिसके कारण दुर्घटना की स्थिति ज्यादा बनी रहती है।यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया और इस गहरे गड्डे को नही भरा गया,तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *