बोकारो। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तथा आधुनिक भारत के निर्माण में सार्वजनिक उपक्रमों को “आधुनिक भारत के मंदिर” के रूप में प्रतिष्ठित करने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर 14 नवम्बर को बोकारो स्टील सिटी में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर बोकारो इस्पात संयंत्र की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) सुश्री राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी. आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन) अनूप कुमार दत्त, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. बी. बी. करुणामय के साथ मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल) श्री लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एस. के. भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सेक्टर–5 तथा जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान स्थित नेहरू प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
