वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने “प्रोजेक्ट संदीप” का शुभारंभ किया

रक्षा सेवाओं के लिए युवाओं को सशक्त बनाने की एक सीएसआर पहल

नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) द्वारा अपने संचालन क्षेत्रों के युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों तथा अन्य वर्दीधारी सेवाओं में भर्ती की तैयारी हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से सीएसआर पहल ‘प्रोजेक्ट संदीप’ का शुभारंभ किया गया है। 14 नवम्बर 2025 को वेकोलि मुख्यालय, नागपुर स्थित संस्कृतिक भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में जे. पी. द्विवेदी, सीएमडी, वेकोलि ने ‘प्रोजेक्ट संदीप’ का उद्घाटन किया। 

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में  आनंदजी प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन / परियोजना एवं योजना), डॉ. हेमंत शरद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन), वेकोलि, एयर वाइस मार्शल (निवृत)  विजय वानखेड़े, कर्नल  अंशित श्रीवास्तव, निदेशक भर्ती (पश्चिम क्षेत्र), भारतीय सेना तथा  ऋषिकेश सोनवणे (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, नागपुर की उपस्थिति रही। 

प्रोजेक्ट संदीप का नाम, अशोक चक्र प्रदत्त, शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के नाम से प्रेरित है। अतः उद्घाटन समारोह की शुरुआत शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। कार्यक्रम में उनके माता-पिता, के. उन्नीकृष्णन और श्रीमती धनलक्ष्मी उन्नीकृष्णन ने रिकार्डेड संदेश के माध्यम से नव-चयनित संदीप कैडेट्स को आशीर्वचन एवं प्रेरणादायी संदेश दिया। कोयलांचल के सक्षम बच्चों को देश की रक्षा में सहभागी बनाने हेतु निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे ने ‘प्रोजेक्ट संदीप’ की परिकल्पना की तथा इसे सीएसआर के अंतर्गत साकार रूप प्रदान करने हेतु मार्गदर्शन दिया।   

लाइफ स्किल्स फाउंडेशन, नागपुर के सहयोग से लागू किया गया प्रोजेक्ट संदीप वेकोलि के खनन क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण युवाओं को शारीरिक क्षमता, शैक्षणिक मार्गदर्शन और नेतृत्व गुणों से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखता है, जो रक्षा एवं अर्धसैनिक सेवाओं में करियर के लिए आवश्यक हैं। 

वेकोलि की दस कमांड क्षेत्रों — चंद्रपुर, माजरी, वानी, बल्लारपुर, पेंच, पाथाखेड़ा, उमरेड, कान्हान, नागपुर और वानी नॉर्थ — में प्रथम चरण के चयन हेतु कुल 541 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया। लिखित, शारीरिक एवं चिकित्सीय परीक्षणों के पश्चात 48 कैडेट (पुरुष एवं महिला) नागपुर स्थित रक्षानाम अकादमी में एक वर्ष के आवासीय प्रशिक्षण हेतु चयनित किए गए।

उद्घाटन समारोह में वेकोलि संचालन समिति के सदस्य, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अक्षय राव पवार, सहायक प्रबंधक (सामुदाइक विकास) एवं सुरक्षा विभाग की श्रीमती उमा उरकुडे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन ले.क. डॉ. विक्रांत मलहन, मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *