सोनभद्र। पीएम कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र में बाल दिवस के अवसर पर धुमधाम से बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से गेंद से बोतल पर निशाना लगाना, दौड़ लगाना, मेढक रेस, धागे पर लटकी टॉफी उचक कर खाना आदि कार्यक्रम विशेष रहा। साथ ही कविता/कहानी सुनाना, वस्तुओं को छोटे से बड़े के क्रम में जमा कर दिखाना, अलग-अलग आकृतियों को छांटना एवं चित्र को जोड़ना, जमीन पर बिछाई गई रस्सी पर चलना चित्र बनाना एवं चित्र में रंग भरवाना, मिट्टी से खिलौने बनवाना,चित्र में रंगीन कागज के टुकड़े चिपकाना एवं विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाना, कला प्रतियोगिता, समूहगान इत्यादि गतिविधियां करायी गई।
इस अवसर पर डॉ बृजेश महादेव ने कहा कि बाल मेला यानी “बच्चों का मेला” होता है, जो शैक्षिक और मनोरंजक गतिविधियों को जोड़ता है। इसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा और कौशल को निखारना, उन्हें व्यावहारिक गुण सिखाना है। ऐसे मेलों में बच्चे खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खाने-पीने की दुकानें लगाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हैं और आनंद उठाते हैं। डॉ महादेव ने बताया कि मेरे प्रयास से पल्हारी में बाल मेला 2003-4 से ही बच्चों द्वारा लगाया जा रहा है कुछ व्यवधानों के साथ यह 2016-17 तक अनवरत चला । डॉ बृजेश महादेव का यह नवाचार अब प्रदेश भर में लागू हो गया जो जनपद के लिए गौरव की बात है। डॉ बृजेश महादेव का स्मार्ट क्लास, कैंप क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, कंपोजिट क्लास, आईसीटी लैब, वार्षिकोत्सव, हरियाली आंदोलन इको क्लब, स्काउटिंग पत्रिका प्रकाशन आदि अन्य कई नवाचार प्रदेश भर में संचालित है। इनके द्वारा पूर्व छात्र सम्मेलन भी कराया जाता है जो अनुकरणीय है।
इस अवसर पर जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक, ज्ञानेश , प्रदीप, पवन, रमेश, दीपक, शिवशंकर, उर्मिला, ममता एवं रामबहाल, मनराज, धनेश्वर , गनेश, रामबली, अमरावती, गीता आदि उपस्थित रहे। बाल मेला में फूलन, खुशबू रंजीत, अशोक, रमाकांत, इंद्रजीत, विमलेश, आदर्श हीरावती अभिमन्यु आदि बच्चों को सम्मानित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
