डाला/सोनभद्र — प्राथमिक विद्यालय पटेहेरा टोला में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। सदर विधायक भूपेश चौबे विद्यालय पहुंचकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच शामिल हुए और उन्हें मिठाई, कॉपी तथा पेंसिल वितरित कर उत्साहित किया।
विधायक ने बच्चों को स्वच्छता, अनुशासन एवं नियमित पढ़ाई के महत्व को सरल शब्दों में समझाया। इस दौरान बच्चे जोश के साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन करते दिखाई दिए। उन्होंने छोटे बच्चों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम पूछा तथा उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में भी जानकारी ली।
विधायक ने बच्चों को अतिरिक्त शैक्षणिक सामग्री प्रदान की और प्रोत्साहित किया कि वे मन लगाकर पढ़ें, आगे बढ़ें और देश की प्रगति में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने पेड़-पौधों को बचाने, प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि विद्यालयों में प्रतिदिन वंदे मातरम् का गायन आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक स्वयं बच्चों के साथ खड़े होकर वंदे मातरम् गाया और ‘भारत माता की जय’ का जयघोष किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद अवनीश देव पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्रा, संकुल शिक्षक रजनीश श्रीवास्तव, शिक्षक राजेश सिंह, प्रधानाध्यापिका बीना जायसवाल, हीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
