घोरावल ब्लाक के ढुटेर गाॅव नवाटोला निवासी राधेश्याम ने की डीएम से शिकायत
शाहगंज/सोनभद्र। जिन्दा व्यक्ति को मृत दिखाकर राशन कार्ड से नाम हटाये जाने के गरीब व्यक्ति काफी परेशान है। वह अपने को जिन्दा होने की गुहार अधिकारियों से लगा रहा है। घोरावल ब्लाक क्षेत्रान्तर्गत ढुटेर गाॅव के नवाटोला निवासी राधेश्याम पुत्र टाघन ने बृहस्पतिवार को बताया कि हमें मृतक दिखाकर पात्र गृहस्थी राशन कार्ड से मेरा नाम हटा दिया गयाहै। इसके पूर्व में राशन मिलता था। जबकि राशन कार्ड की मुखिया मेरी पत्नी कमली देवी की मृत्यु हो गयी है। इस कृत्य से वह अत्यधिक परेशान है। इस व्यथा को बयां करते समय उक्त व्यक्ति की आंख और जुबां में आर्थिक कमजोरी दिख रही थी। उक्त व्यक्ति ने जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायती पत्र में बताया है कि साहब! में जिन्दा हूॅ, परन्तु हमें मृत दिखाकर राशन कार्ड से मेरा नाम हटा दिया गया हैं। उन्होंने डीएम से इस प्रकरण की तत्काल जाॅच कराकर अपना नाम राशन कार्ड में पुनः शामिल कराने तथा जिन्दा व्यक्ति को मृत दिखाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
