बभनी थाना क्षेत्र के जोबेदह आसनडीह गांव की घटना
बभनी/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में एक मां ने अपने 10 माह के दुधमुंहे बच्चे को बुधवार की रात जलते चूल्हे में डालकर जला दिया। फिर स्वयं साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय राजपति पत्नी पतिराज निवासी ढेंगरपानी थाना बसंतपुर छत्तीसगढ़ बुधवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक राजपति बुधवार को ही अपने ससुराल ढेंगर पानी से अपने मायके जोबेदह आई थी।रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए।राजपति अपने छोटे बेटे जो 10 माह का था उसे लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बड़ा बेटा अपने मामा के साथ सोने चला गया। जब सब लोग सो गए इसी बीच वह अपने छोटे बेटे को चलते चूल्हे में डालकर जला दी और खुद घर के अंदर बडेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब लोग सोकर उठे तो जब अंदर जाकर देखा दो दंग रह गए। यह नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। सब चिखना चिल्लाना शुरू कर दिए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने यह शक जाहिर किया कि अगर बड़ा बेटा अपने मामा के साथ नही सोया होता तो मां उसे भी मार देती। घटना की सूचना लोगों ने बभनी पुलिस को दिया सब इंस्पेक्टर मक्खन लाल मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू पर की जा रही है। लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
