एनटीपीसी कहलगांव में खेल भावना और ऊर्जा से भरपूर “मेगावाट प्रीमियर लीग” का भव्य शुभारंभ

मेगावाट प्रीमियर लीग से कहलगांव एनटीपीसी में दौड़ा क्रिकेट का करंट , जहाँ एनर्जी, वहाँ एनटीपीसी, और जहाँ जुनून, वहाँ एमपीएल

भागलपुर। एनटीपीसी कहलगांव में आज खेल भावना और ऊर्जा से भरपूर “मेगावाट प्रीमियर लीग” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस रोमांचक क्रिकेट लीग का आयोजन एनटीपीसी कहलगांव क्रीड़ा परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रवीन्द्र पटेल ने मशाल प्रज्वलित कर लीग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि यह एकता, टीम भावना और आपसी सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्ण मशाल दौड़ से हुई, जिसमें सभी छह टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों ने शिवा शिव मंदिर प्रांगण से डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्टेडियम तक दौड़ लगाई। खिलाड़ियों के जोश और मशाल की रोशनी ने पूरे परिसर को ऊर्जा और उमंग से भर दिया। आईपीएल की तर्ज पर इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसने लीग में नया रोमांच और प्रतिस्पर्धात्मक भावना जोड़ दी।

मेगावाट प्रीमियर लीग 13 नवम्बर से शुरू होकर 21 नवम्बर के रोमांचक फिनाले तक चलेगी। हर मैच में देखने को मिलेगा जोश, ऊर्जा और मेगावाट स्तर का एक्शन। इस सीजन में कुल छह दमदार टीमों ने भाग लिया है — जनरेटर जायंट्स, टर्बाइन टाइटन्स, बॉयलर्स ब्लेज़र्स, कोल क्रशर्स, ऐश एवेंजर्स और यूनिट वॉरियर्स। उद्घाटन मुकाबला जनरेटर जायंट्स और टर्बाइन टाइटन्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी से दर्शकों को बांधे रखा। चौके-छक्कों की बरसात और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को ऊर्जा से सराबोर कर दिया। मेगावाट प्रीमियर लीग का यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि एनटीपीसी परिवार में एकता, टीम स्पिरिट और खेल संस्कृति को भी सुदृढ़ बनाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *