एनटीपीसी विंध्याचल में वर्ल्ड क्वालिटी मंथ के तहत रेडियोग्राफी इंटरप्रिटेशन लेवल-II कार्यक्रम संपन्न

सोनभद्र, सिंगरौली। वर्ल्ड क्वालिटी मंथ के उपलक्ष्य में आरएलआई विंध्याचल द्वारा रेडियोग्राफी इंटरप्रिटेशन लेवल-II प्रमाणन पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन 10 नवम्बर 2025 को किया गया। एक सप्ताह तक चले इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य औद्योगिक रेडियोग्राफिक इंटरप्रिटेशन में दक्षता को सुदृढ़ करना था। इस पाठ्यक्रम में स्टेशन के कुल 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को रेडियोग्राफी रिपोर्टिंग में सटीकता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु सैद्धांतिक ज्ञान, व्यावहारिक मूल्यांकन तकनीकें तथा दोष विश्लेषण कौशल की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर  संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) ने सभी प्रतिभागियों को समर्पण और निष्ठा के साथ प्रमाणन पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंने रेडियोग्राफिक निरीक्षण तकनीकों के माध्यम से परिचालन सुरक्षा और विश्वसनीयता बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नव प्रमाणित प्रतिभागियों से एनटीपीसी के उच्च गुणवत्ता मानकों को उत्कृष्टता के साथ बनाए रखने का आग्रह किया।
इस पाठ्यक्रम को प्रशिक्षक  एम.के. पात्रा (TWI) द्वारा प्रभावी ढंग से संचालित किया गया, जिन्हें उनके व्यावहारिक अनुभव और उद्योग ज्ञान साझा करने के लिए विशेष रूप से सराहा गया। प्रतिभागियों ने आरएलआई विंध्याचल एवं एफक्यूए के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण उनके व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
कार्यक्रम में डॉ. देबास्मिता त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (आरएलआई),  भिसेट्टी रामकृष्ण, अपर महाप्रबंधक (एफक्यूए) एवं  राघवेन्द्र प्रसाद, अपर महाप्रबंधक (आरएलआई) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने एनटीपीसी की सतत अधिगम, गुणवत्ता संवर्धन एवं तकनीकी उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जो संगठन के “टोटल क्वालिटी एंड सेफ्टी” के मूल स्तंभ हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *