रेणुकूट में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य “एकता यात्रा” का आयोजन

“सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया – संजीव कुमार गोंड़, राज्य मंत्री

“आज का भारत सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता का परिणाम – भाजपा जिलाध्यक्ष, नंदलाल गुप्ता

रेणुकूट। (जी.जी.न्यूज) देश के लौह पुरुष एवं पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को नगर में भव्य “एकता यात्रा” का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करना रहा। यात्रा का शुभारंभ मुर्धवा स्थित बिड़ला कार्बन के खेल मैदान से हुआ, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ और पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, भाजपा कार्यकर्ता, नगरवासी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यात्रा मुर्धवा से निकलकर रेणुकूट बाजार से होकर गुजरी, जहां नागरिकों और व्यापारियों ने फूल वर्षा व जलपान स्टॉल लगाकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में पंडित जगत नारायण इंटर कॉलेज, सोनबरसा इंटर कॉलेज, संत एबीआर पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा का समापन पिपरी नगर पंचायत मैदान में हुआ, जहां एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कहा कि “सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने भी सरदार पटेल के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आज का भारत सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता का परिणाम है। कार्यक्रम में रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह नागेश्वर देव पांडे, रामनिवास तोमर, चाँद प्रकाश जैन, ओमकार केसरी, धर्मवीर तिवारी, राकेश पांडेय, राज वर्मा, रमेश दुबे, हरिराम शाह, आशीष मिश्रा, पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *